CG news: बाबा बागेश्वर ने भरी हुंकार, हिंदू राष्ट्र की आवाज की बुलंद, नक्सलियों से की ये खास अपील
बिलासपुर:- बागेश्वर धाम के प्रमुख और पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को बिलासपुर पहुंचे. न्यायधानी पहुंचने पर बाबा बागेश्वर का जोरदार स्वागत हुआ. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. छत्तीसगढ़ को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह भगवान श्रीराम का ननिहाल है. यहां आकर मुझे खुशी हो रही है.
7 नवंबर से करूंगा पदयात्रा: बाबा बागेश्वर ने बिलासपुर में ऐलान किया कि वे छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे. आने वाले समय में 7 नवम्बर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करने का ऐलान बाबा बागेश्वर ने किया है.
हथियार छोड़ भारत की मूलधारा में शामिल हो जाएं नक्सली”: बाबा बागेश्वर ने इस अवसर पर नक्सलियों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है. उसके लिए मैं सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को साधुवाद देता हूं.
नक्सलियों से आग्रह है कि वे भारत को भारत रहने दें, मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ कदम मिलाकर चलें, ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें, भारत को अखंड बनाया जा सके. नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ दें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
“जशपुर में करुंगा कथा”: बाबा बागेश्वर ने जशपुर में कथा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा में बस्तर में है, इसलिए आगामी समय मे जशपुर में कथा करेंगे. वहां एशिया की सबसे बड़ी चर्च है. ठीक उसके सामने कथा करेंगे.
भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा, हमने प्लान बना दिया है, संतों का कमण्डल बागेश्वर धाम से निकलेगा.- पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सनातन धर्म के लिए प्रचार किया जाएगा और सनातन के लिए अभियान चलाया जाएगा.
