रायपुर:- नए जीएसटी रिफॉर्म के आने के बाद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम है. धनतेरस और दीपावली से पहले लोग बड़ी संख्या में गाड़ियों की खरीदी और बुकिंग कर रहे हैं. रायपुर शहर के कारोबारियों का कहना है कि 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म लागू हुआ. उसका फायदा खरीदार जमकर उठा रहे हैं. किसी भी गाड़ी की खरीदी में ग्राहक को 7 हजार से लेकर 25 हजार तक की बचत हो रही है. कारोबारियों की मानें तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में 35 से 40% का ग्रोथ इस साल दिख रहा है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम: गाड़ियों की बुकिंग की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में अब तक 2 पहिया वाहनों की 50% बुकिंग पूरी हो चुकी है. 4 पहिया वाहनों की बुकिंग 80% तक पूरी हो चुकी है. पब्लिक धनतेरस से लेकर दिवाली तक 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों की खरीदी करेंगे. जीएसटी रिफॉर्म आने के बाद 2 पहिया वाहनों में लगभग 7 हजार से लेकर 17 हजार तक की बचत होगी. वहीं 4 पहिया वाहनों की बात की जाए तो चार पहिया वाहनों में 25 हजार तक की बचत होगी. जबकि करोड़ों की कीमत वाली फोर व्हीलर लग्जरी गाड़ियों में 25 लाख तक की बचत खरीदारों को होगी.
धनतेरस और दिवाली पर होगी जोरदार बिक्री: कारोबारी बताते हैं कि धनतेरस से लेकर दिवाली तक दो पहिया वाहन लगभग 1 हजार बिकेंगे. इसी तरह पूरे छत्तीसगढ़ में धनतेरस और दीपावली में दो पहिया वाहन लगभग 40 से 45 हजार बिकेंगी. राजधानी रायपुर में धनतेरस और दिवाली में चार पहिया वाहन लगभग ढाई से 3000 बिकेंगे. इसी तरह पूरे छत्तीसगढ़ में धनतेरस से दिवाली तक चार पहिया वाहन लगभग 12 से 13 हजार तक बिकने का अनुमान है.
जीएसटी रिफॉर्म का बाजार पर असर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि 22 सितंबर को जीएसटी रिफॉर्म आने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 50% का ग्रोथ उसी दिन देखने को मिला था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल दिवाली में 50% का ग्रोथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिलेगा.
