दुर्ग : “..तेरा यार हूं मैं” दुर्ग पुलिस का ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए बनाया गया सांग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत करता ये थीम सांग लोगों को दुर्ग में अलग-अलग जगहों पर सुनाया जायेगा। फ्रेडर्सशीप डे पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमें यातायात पुलिस दुर्ग वाहन चालक एवं आम नागरिको को एक दोस्त की तरह समझाते हुए नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का प्रयास करेगी। दुर्ग एसपी शलक्ष सिन्हा की अगुवाई में यातायात पुलिस दुर्ग लगातार जन जन तक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज में प्रशिक्षण, अंजोर रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों प्रयास कर रही है। इसी कडी में यातायात पुलिस का नवाचार ‘‘तेरा यार हू मैं’’ की भी आज से शुरुआत हो रही है। इसके तहत आज दिनांक को उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में समस्त यातायात जोन प्रभारी/अधिकारियों का मीटिंग लेकर अधिक से अधिक वाहन चालक/आम जनता के बीच पहुंचकर यातायात नियमों के प्रति पाम्पलेट/वीडियो/ऑडियो/बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया एवं यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये थीम सॉग को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो पहुंचाने बताया यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख चौक चौराहे, मैत्री गार्डन, सिविक सेन्टर, इंदिरा मार्केट, पावर हाउस मार्केट, बडे तरिया कुम्हारी, सूर्यामॉल, रेल्वे स्टेशन, सण्डे मार्केट, बस स्टेण्ड इत्यादि जगहों पर अभियान चलाया जावेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.