दुर्ग :- दुर्ग नगर निगम सभापति श्याम शर्मा को कार से रौंदने की कोशिश की गई है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है.इस घटना के बाद श्याम शर्मा के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. समर्थकों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद : ये विवाद घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहन को लेकर हुआ. आरोप है कि अधिवक्ता नीरज चौबे ने श्याम शर्मा से बहस के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी.इसके बाद उन पर कार चढ़ाने की कोशिश हुई. ये विवाद इतना बढ़ गया कि मामला देर रात थाने तक पहुंच गया.सभापति श्याम शर्मा और उनके समर्थकों ने थाने में पहुंचकर आरोपी नीरज चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं नगर निगम से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है.