ASI सस्पेंड: मोबाइल और लूट की घटना में लापरवाही बरतने वाले एएसआई निलंबित…
जांजगीर-चांपास । जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कार्यभार संभालते ही साफ कर दिया है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। इसी कड़ी में थाना मुलमुला में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना को लूट के मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला एक लूट की शिकायत से जुड़ा है, जिसमें पीड़ित ने स्पष्ट रूप से लूट की घटना दर्ज कराई थी, लेकिन संबंधित अधिकारी ने इसे महज मारपीट की धारा में दर्ज कर लिया। इस गैर-जिम्मेदाराना जांच पर SP पांडेय ने सख्त रुख अपनाते हुए नियमों के विपरीत विवेचना करने वाले अधिकारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।
SP पांडेय का कड़ा संदेश:
“कर्तव्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध को अपराध के रूप में ही दर्ज किया जाएगा, न कि मनमर्जी से बदलकर।” SP के इस एक्शन से जिलेभर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह स्पष्ट हो गया है कि अब लापरवाह अफसरों की खैर नहीं।