arif mohammad khan : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि हिंदू एक धार्मिक शब्द नहीं है, यह भौगोलिक शब्द है। जो भी भारत में पैदा हुआ, देश में खाते-पाते, उन्हें हिंदू कहा जाना चाहिए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आर्य समाज की बैठक के दौरान कहा कि आपको मुझे एक हिंदू कहना चाहिए। मेरी आपके (आर्य समाज के सदस्यों) खिलाफ गंभीर शिकायत यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते?
बता दें कि राज्यपाल आरिफ खान तिरुवनंतपुरम में उत्तरी अमेरिका के केरल हिंदुओं (केएचएनए) की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जो कोई भी भारत में पैदा हुआ है, कोई भी जो भारत में उत्पादित भोजन पर आश्रित रहता है, कोई भी जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है और इसलिए आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए।
BBC की डॉक्यूमेंट्री पर भी दी अपनी राय
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश राज में कोई डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनी? राज्यपाल ने कहा कि जो लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि भारत टूटकर आपस में भिड़ जाएगा, वे निराश हैं, क्योंकि भारत अच्छा कर रहा है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे अपने ही समाज के कुछ लोगों के लिए खेद है, क्योंकि इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो न्यायपालिका के फैसले पर नहीं, बल्कि एक डॉक्यूमेंट्री पर भरोसा कर रहे हैं।