पुडुचेरी:- केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रेस्टोरेंट बार में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए झगड़े में बार कर्मचारी ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत फैला गई, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हत्या इसलिए हुई क्योंकि रेस्टोरेंट बार में नियमों के खिलाफ सुबह 3 बजे तक डांस चल रहा था.
मृतक युवक शनमुगा प्रियन तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला था. वह चेन्नई के एक निजी कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था. शनमुगा प्रियन शनिवार को अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने पुडुचेरी आया था. बाद में, वे सभी रात लगभग 11:30 बजे पुडुचेरी के मशीन स्ट्रीट स्थित एक रेस्टोरेंट में गए. तभी बार में उनके बीच बहस हो गई.
पुलिस के मुताबिक, इस पर दूसरे ग्राहकों ने रेस्टोरेंट प्रबंधन से शिकायत कर उन्हें बाहर भेजने की मांग की. इस पर बाउंसर और वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रात करीब 12:30 बजे बार से बाहर निकाल दिया. इसके बाद गुस्साए युवकों की बाउंसर और स्टाफ से तीखी बहस हो गई. बाद में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
पुलिस के अनुसार, बार कर्मचारी अशोक राज बाद में रात करीब डेढ़ बजे रसोई से चाकू लेकर नीचे बार में गया और शनमुगा प्रियन नाम के एक युवक की पीठ में चाकू घोंप दिया. जब बचाने के लिए शाजन दौड़ा तो अशोक ने उसकी कमर में भी चाकू घोंप दिया. दोनों खून से लथपथ होकर वहीं बेहोश हो गए.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ दोनों युवकों को बाहर निकाला और पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने शनमुगा प्रियन को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शाजन का गहन उपचार किया जा रहा है.