मध्यप्रदेश :- इंदौर से ग्वालियर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 12 दिन पहले लापता हुई युवती अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उसकी फैमिली का दावा है कि अर्चना ने उनसे फोन पर बात की है। मां से भी उसकी बात हुई हुई और वह सकुशल है।
हालांकि इस मामले में ये साफ नहीं है कि फोन कहां से आया है। लापता युवती का ग्वालियर कनेक्शन भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया है।
पुलिस रवाना
पुलिस अभी किसी भी तरह के खुलासे से इंकार कर रही है लेकिन परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस अर्चना की तलाश के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि अर्चना महाराष्ट्र में हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इंदौर से अर्चना तिवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के AC कोच B3 से लापता हुई थी, वह भंवरपुर थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। जांच में पता चला है कि राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट बुक कराया था। इस मामले में संदिग्ध पाए जाने पर आरक्षक राम तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि अर्चना का पता लगाया जा सके।
एक इनपुट पर GRP टीम पहुंची दिल्ली
लापता अर्चना तिवारी के मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला है। इस इनपुट के आधार पर, जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) की टीम दिल्ली पहुंची है। पुलिस अधिकारी अर्चना से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ करेंगे। यह माना जा रहा है कि दिल्ली में मिली जानकारी इस केस में अहम मोड़ ला सकती है।