आरंग /सोमन साहू। आरंग थाना के थानेदार श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर को रायपुर जिला में साल भर 2022 में हुए अपराध के निराकरण में पहला स्थान मिला है। जिससे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह आरंग क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है। आपको बता दें आरंग थाना में पदस्थ थाना प्रभारी श्रीमती कमला प्रसाद ठाकुर महज 4 माह में ही विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए अपराधों के निराकरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है। हमारे आरंग थाना क्षेत्र बहुत बड़ा होने होने के बावजूद लगातार थाना स्टाफ और थाना प्रभारी की सतर्कता के चलते चोरी , जुआ, और अवैध शराब बिक्री में बहुत ही कमी आई है। जिससे कि पूरे क्षेत्र में इस लेडी इंस्पेक्टर का चर्चा और प्रशंसा हो रहा है। आरंग थाना क्षेत्रवासी अब राहत और सुकून से जीवन यापन कर रहे हैं। याद रहे 12 वर्ष बाद आरंग थाना में किसी महिला इंस्पेक्टर का पोस्टिंग हुआ है। अब थाना में किसी भी प्रकार का दो पक्षों के बीच वाद विवाद का प्रकरण जाता है तो थानेदार अपनी सूझबूझ दोनों पक्षों को समझा कर त्वरित निराकरण करते हैं। जिससे दोनों पक्ष हंसी खुशी के साथ घर लौट जाते हैं। इसका पूरा श्रेय आरंग थाना स्टाफ और इस लेडी इंस्पेक्टर को जाता है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.