सोमन साहू/आरंग : 15 जनवरी को आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस की बैठक में युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश में एवं छत्तीसगढ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमे प्रमुख रूप से रायपुर ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी विराज चंद्राकर, आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी आसिफ खान, रायपुर ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सजल चंद्राकर , प्रदेश सचिव राजेश बारले के विशेष उपस्थिति में आरंग विधानसभा अध्यक्ष शुभांषु साहू के नेतृत्व में हुआ

बैठक का प्रमुख एजेंडा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो का था जिसमे युवा कांग्रेस को हर बूथ में 10 सदस्य बनाने का निर्णय किया गया । हर जोन में बैठक कर युवाओं को युवा कांग्रेस से जुड़ने के लिए बूथ और जोन स्तरीय बैठक करने का निर्णय भी लिया गया ।उक्त बैठक में उपस्थित समीर गोरी विधानसभा उपाध्यक्ष, सत्येंद्र चेलक उपाध्यक्ष, महासचिव गण,बसंती साहू, रूपाली साहू, हेमा कुर्रे, धर्मेंद्र साहू, चंद्रशेखर साहू, उपेन्द्र भारती, युवा कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता, निजाम खान,सलमान खान, ऋषभ गोस्वामी, वावन सिंह चौहान जिला महासचिव ऋषभ चंद्राकर,ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष सूरज घृतलहरे,भागी साहू,गुमान यादव,तरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे।