Apple ने पेश किया iOS 26, iPhone को मिलेगा नया लुक और दमदार फीचर्स
नई दिल्ली :- एप्पल ने 9 जून 2025 को अपना एनुअल इवेंट यानी WWDC 2025 का आयोजन किया था. इस इवेंट में अमेरिका का इस दिग्गज टेक कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए एक नया Liquid Design के साथ-साथ आईफोन के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iOS 26 है. अब आप अगर एप्पल यूज़र्स हैं, तो आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिरी बार लॉन्च हुए आईफोन के ओएस का नाम iOS 18 था, तो इस बार iOS 19 को लॉन्च किया जाना चाहिए था, लेकिन इस बार एप्पल ने अपने ओएस अपडेट के नाम को बदला है. एप्पल ने अब ओएस के नाम को साल के हिसाब से रखने का फैसला किया है. इस कारण कंपनी ने अपने इस एनुअल इवेंट में आईफोन के नए सॉफ्टवेयर को iOS 19 की बजाय iOS 26 के नाम से लॉन्च किया है.
आईफोन के अलावा एप्पल के बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे iPadOS 26, macOS Tahoe 26, watchOS 26, और tvOS 26 भी अब से इसी नए नेमिंग पैटर्न को फॉलो करेंगे. इससे एप्पल के लेटेस्ट वर्ज़न को याद रखना काफी आसान हो गया है. एप्पल का नया सॉफ्टवेयर नए “लिक्विड ग्लास” डिज़ाइन के साथ आता है, जो डिवाइस को काफी आकर्षित बनाता है और एप्पल के हर डिवाइस को लगभग एक जैसा लुक देता है. हालांकि, हरेक प्लेटफॉर्म्स के अपने खास फीचर्स और एलिमेंट्स की खासियत भी बरकरार रहती है. एप्पल ने आईफोन में नए ओएस यानी iOS 26 के साथ कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है. आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.