रायपुर : छत्तीसगढ़ सुपर स्टार और भाजपा नेता पद्मश्री अनुज शर्मा सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो सक्ती से रायपुर लौट रहे थे। लौटने के क्रम में अचानक से उनकी गाड़ी का दो टायर ब्लास्ट हो गया। टायर ब्लास्ट होने की वजह से अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। खुशकिस्मति की बात ये रही कि गाड़ी पलटी नहीं। घटना को लेकर अनुज शर्मा ने बताया कि वो सुरक्षित हैं, हालांकि गाड़ी अनियंत्रित हो गयी थी और पलटने की स्थिति में आ गयी थी। अनुज शर्मा के मुताबिक वो सक्ती में पार्टी की तरफ से आयोजित मतदाता सम्मेलन में शामिल होने गये थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। अनुज शर्मा ने बताया कि बिलासपुर और अकलतरा के बीच में हादसा हुआ है। फिलहाल अकलतरा में बारिश हो रही है, उन्होंने अपनी तरफ से प्रशासन को सूचना दे दी है, हालांकि फिलहाल रेस्क्यू की टीम पहुंची नहीं है।