कवर्धा:- वाटरफॉल के नजारे खूबसूरत होते हैं लेकिन कई बार जानलेवा भी हो जाते हैं. कबीरधाम जिले के रानी दहरा वाटरफॉल में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ. मुंगेली से घुमने आए तीन दोस्त रपटा पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए. एक युवक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई. लेकिन 2 युवक डूब गए जिसमें से एक युवक की मौत हो गई.
एक की तलाश जारी: घटना रविवार की है. सूचना मिलने के बाद डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर एक शव बरामद किया. वहीं दूसरा युवक अब भी लापता है. अंधेरा होने के कारण फिलहाल रेस्क्यू रोक दिया गया है.
शव की शिनाख्त की गई: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नरेंद्र पॉल सिंह छाबड़ा है. जो दो दोस्तों के साथ घुमाने आया था. रपटा पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. वहीं घटना में लेखराज सोनवानी नाम के युवक ने अपनी जान बचा ली है. मामला बोड़ला थाना इलाके का है.
डिप्टी सीएम के भांजे की भी हो चुकी है मौत: आपको बता दें कि रानी दहरा वाटरफॉल को देखने हर दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. कई लोगों ने यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने की शिकायत की है. हालांकि कई बार खुद की लापरवाही भी भारी पड़ती है. लोग वाटरफॉल के नीचे नहाते हैं, या तेज बहाव की ओर चले जाते हैं. पिछले वर्ष ही प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की इस वाटरफॉल में डूबकर मौत हुई थी.
बरसात के दिनों में जलप्रपात देखने पर्यटकों की भीड़ पहुंचती है. पत्थरों के बीच तेजी से गिरते पानी का नजारा भले ही आकर्षक होता है लेकिन उसे देखने के दौरान लापरवाही भारी पड़ सकती है.
