गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : आदमखोर भालू रेसक्यू के तीसरे दिन मर गया। जांच के दौरान ये जानकारी मिली है कि आदमखोर भालू के शरीर में काफी इंफ्केशन हो गया था, जिसकी वजह से ही उसकी जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक मरवाही के बेलझिरिया गांव में शनिवार को आदमखोर भालू का रेस्क्यू किया गया था।
वन विभाग के मुताबिक रेस्क्यू के बाद भालू को कानन पेंडारी जू में में भेजा गया था। लेकिन भालू की स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके बाद उसका इलाज डाक्टरों ने शुरू किया, लेकिन तीसरे दिन ही उसकी मौत हो गई। रेस्क्यू के पहले आदमखोर भालू ने अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान ले चुका था। वन विभाग को रेस्क्यू के दौरान मालूम चला था कि भालू के शरीर पर धारदार हथियार का जख्म था।
जख्मी होने की वजह से ही भालू हिंसक हो गया था भालू के लगे शरीर में घाव को देखते हुए रेस्क्यू टीम ने इस कानून पेंडारी के जू में इलाज करने के लिए रखा था। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। कानन पेंडारी के सूत्रों के मुताबिक भालू के शरीर में जहर फैल गया था जिसके कारण उसकी मौत हुई है।