कोरबा । कोरबा जिले में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बस्ती का है। जहां निषाद मोहल्ले में रहने वाले दुखीराम निषाद उम्र (75 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता पैर फटने की बीमारी से काफी लंबे समय से परेशान थे। कई जगह उपचार कराया गया, लेकिन ठीक नहीं हो सके। आगे बताया कि वे अपने कमरे में आराम करने के नाम चले गए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वो अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। देखा तो अंदर दुखीराम फंदे पर लटक रहे थे। जिसके बाद इसकी जानकारी मानिकपुर चौकी को दी गई। घटना की सूचना पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।