छत्तीसगढ़ में कल देर शाम से ही मौसम बदलने लगा है. कई जगह तापमान में गिरावट देखि गई है तो वही कई इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है. ऐसे में किसान जहां धान खरीदी के लिए पूरी तरह तैयार है तो वही धान को बारिश से बर्बाद होने से बचाने के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किये गए है.
बता दें की सीएम भूपेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमे उन्होंने कलेक्टरों को दिए निर्देश देते हुए कहा है कि बारिश की संभावना को देखते हुए धान खरीदी केंदों में सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें और उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी व्यवस्था करें. वही कलक्टरों को केन्द्रों का निरीक्षण करना होगा.