नई दिल्ली : भारत आस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का कारवां अपने आखिरी मुकाबले पर आकर खड़ा हो गया है। 44 दिन में 10 टीमों के बीच टक्कर के बाद दो फाइनलिस्ट टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया का फैसला हुआ। अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों की भिड़त होगी। भारत ने आखिरी बार 2011 तो ऑस्ट्रेलिया 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से होगी।
पीएम मोदी ने मैच से पहले भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी। मोदी ने लिखा कि भारतीय टीम को शुभकामनाएं! 140 करोड़ भारतीय आपके लिए जयकार कर रहे हैं। आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना की भावना बनाए रखें।
जमने लगा माहौल, फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद रवाना हुए बॉलीवुड सितारे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिटम में अब बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है। अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और दीपिका पाडुकोण इस ऐतिहासिक मैच का साक्षी बनने के लिए रवाना हो चुके हैं।

