कटनी :- मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रबर फैक्ट्री इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले इलाके के युवकों ने एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को चोर समझकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया।
घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और अज्ञात युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह घटना रबर फैक्ट्री इलाके की है जहाँ देर रात घूम रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को स्थानीय लोगों ने चोर समझ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा बाई, निवासी रीवा जिला बताया। इलाज के बाद पुलिस ने महिला को उसके पति के साथ सुरक्षित रीवा भेज दिया। वहीं इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर उनकी तलाश तेज़ कर दी है.

