श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोटक से उड़ा दिया है। आसिफ शेख लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी बताया जा रहा है और इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।

हमले में 27 लोगों की गई जान, 20 से अधिक घायल
यह हमला उस समय हुआ जब बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के एक-एक नागरिक और दो स्थानीय लोग भी हमले में मारे गए। घायल लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
त्राल में आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, आसिफ शेख का त्राल स्थित ठिकाना जब सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा, तो उस क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया। इसके बाद, सुरक्षाबलों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर आतंकी के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कदम आतंकियों के मनोबल को तोड़ने और घाटी में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के रूप में देखा जा रहा है।
हमले के पीछे लश्कर का डिप्टी चीफ
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जानकारी दी है कि इस हमले की साजिश लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ने रची थी, जो फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले में कुल पांच आतंकी शामिल थे, जिनमें दो स्थानीय और तीन पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं।
संदिग्धों के स्केच जारी, घाटी में हाई अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के संदिग्ध आतंकियों – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा – के स्केच जारी किए हैं। इनकी धरपकड़ के लिए घाटी में जगह-जगह नाकेबंदी की गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है। घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।