नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत हाल ही में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे जिसके बाद उन्हें देहरादून अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। इलाज के कुछ दिनों बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
अब खेल जगत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भारतीय खिलाड़ी की कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ है जिसमे उनका निधन हो गया है। भारत के मशहूर रेसर केई कुमार की एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब कुमार की गाड़ी सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई।
रेस के दौरान कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और फिर पलटी खा गई। सोशल मीडिआ में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि केई कुमार की सफेद रंग की कार अचानक से ट्रैक से हट गई। फिर एक अन्य प्रतिद्वंद्वी की कार से लगते हुए ट्रैक से हटकर पलट गई। कुछ ही मिनटों में रेस को रोक दिया गया और कुमार को मलबे से निकाला गया।
Racer KE Kumar was my mentor who gave me his car for my very first race in the national championship…nice person with a smiling face always… what a tragic loss to Indian Motorsport…. Om Shanti.#Racing#India#Motorsport https://t.co/HpIBiDGvjy
— G@npat???? (@ishan_putra) January 8, 2023