भिलाई : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के समर्थन में उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे और ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। वहीं अब ईडी के छापे से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
भिलाई जिला अध्यक्ष के घर पहुंची ईडी की टीम
दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके करीबियों के साथ भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। मुकेश चंद्राकर वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में मुकेश को हार का सामना करना पड़ा था। ईडी की टीम मुकेश के घर में भी दस्तावेज खंगाल रही है।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
भूपेश समर्थकों द्वारा ईडी के विरोध को देखते हुए भिलाई पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
भूपेश बघेल ने X पर दी प्रतिक्रिया
Bhupesh Baghel House ED Raid: भूपेश बघेल ने X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा हैं की “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने मेरे भिलाई निवास में प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र के जरिए कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह उनकी गलतफहमी है।”