बलौदाबाजार-भाटापारा: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। शिविर में जनसमस्याओं से लेकर एक से एक चर्चित मांग भी सामने आ रहे हैं। महासमुंद जिले में पिथौरा ब्लाक में जहाँ शत्रुघन सिन्हा नामक व्यक्ति ने शिक्षक भर्ती को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हटाने की मांग रखी तो वहीं एक और अनोखा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ही हटाने की मांग रख डाली।
भाटापारा ब्लॉक के ग्राम खपराडीह निवासी नरसिंग नेताम ने अपने आवेदन में लिखा है कि- मैं नरसिंग नेताम इस सुशासन तिहार में मांग रख रहा हूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मौजूदा आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी आरक्षण पाकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री बने परन्तु छत्तीसगढ़ के लाखों आदिवासियों की उम्मीदो पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं जिससे प्रदेश भर के आदिवासियों में नाराजगी है, अतः आदिवासी मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाये। नरसिंग नेताम का यह आवेदन स्वीकार कर पावती भी प्रदान की गई है, जिसकी प्रति उसने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
