रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB) ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीजी सेट 2024 परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना सीजी एसईटी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जुलाई को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ कोई वैलिड सरकारी पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा. बिना एडमिट कार्ड का उम्मीदवार को परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी.
परीक्षा पैटर्न
छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होता है, जिसमें एक घंटे में 50 प्रश्न हल करने होते हैं. वहीं पेपर 2 सब्जेक्ट स्पेशफिक होता है, जिसमें दो घंटे में 100 प्रश्न पूरे करने होते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. इसलिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई अंक काटे नहीं जाएंगे. छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा 19 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए सहायक शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता के जांच के लिए आयोजित की जाती है.

