बीजापुर: बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। हत्या के आरोपी ठेकेदार पर गंगालूर सड़क पर 5 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप था, जिस पर अब बुल्डोजर चला दिया गया है। इस कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारी, एसडीएम और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मामला 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्रकार के गायब होने से शुरू हुआ। उनके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद बीजापुर एसपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने सुरेश चंद्रकार को गिरफ्तार किया, और उनके सेप्टिक टैंक से पत्रकार का शव बरामद किया गया। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या 3 जनवरी को कर दी गई, और उनका शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।
मुकेश 1 जनवरी से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिवार ने पुलिस में दर्ज करवाई थी। मुकेश ने हाल ही में एक सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई थी। उनके बड़े भाई युकेश ने ठेकेदार पर संलिप्तता का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है और आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में और जांच जारी है।