रायपुर। रायपुर में आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है और इस खास आयोजन में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला रायपुर पहुंची हैं। गुरुवार सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर उर्वशी को स्पॉट किया गया। वह शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देंगी।
यह क्रिकेट सीरीज 6 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी, जिसमें रिटायर हो चुके देश और विदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। क्रिकेट सीरीज की ओपनिंग सेरेमनी शाम 5 बजे होगी, जिसमें विभिन्न क्रिकेट सितारे अपनी मौजूदगी से आयोजन को और भी खास बनाएंगे। इस क्रिकेट आयोजन में छत्तीसगढ़ की टीम भी शामिल है, जिसमें सुरेश रैना जैसे स्टार प्लेयर शामिल हैं।
इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के दिग्गज जैसे क्रिस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, मैथ्यू वेड, मोइन अली, दिनेश कार्तिक जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी दिखाई देंगे। लोग इस रोमांचक क्रिकेट आयोजन का हिस्सा बनने के लिए टिकट खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत महज 100 रुपये से शुरू हो रही है।