भुवनेश्वर : उड़िया अभिनेता उत्तम मोहंती का बृहस्पतिवार रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 66 वर्ष के थे। मोहंती लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें 8 फरवरी को भुवनेश्वर से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचाया गया था। उनके परिवार में उनकी प्रसिद्ध अभिनेत्री पत्नी अपराजिता मोहंती और उड़िया सिने स्टार पुत्र बाबुशन हैं।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ओडिशा के लोकप्रिय अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके जाने से उड़िया कला क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उन्होंने उड़िया सिनेमा में जो छाप छोड़ी वह उन्हें हमेशा दर्शकों के दिलों में बनाए रखेगी। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
उन्होंने मोहंती का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने का आदेश भी दिया। मोहंती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1977 में उड़िया फिल्म ‘अभिमान’ से की थी और उन्होंने 130 से अधिक फिल्मों में काम किया।