रायपुर: 30 प्रतिशत से कम जिस स्कूल का रिजल्ट होगा, वहां प्रचार्य और विषय शिक्षकों पर गाज गिरेगी। शिक्षा सचिव ने इसे लेकर कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। वहीं जिन स्कूलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी पास हुए हैं, वहां के शिक्षक व प्राचार्यों को अवार्ड दिया जायेगा। दरअसल पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने जिलों में बोर्ड परिणाम की समीक्षा के लिए रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद स्कूलों को 4 कैटेगरी में बांटा है। शिक्षा सचिव ने अपने पत्र में स्कूलों की जानकारी भेजी है, जहां परिणाम खराब आये हैं।
– 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूल
– 30 प्रतिशत से ज्यादा और 60 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूल
– 60 प्रतिशत से अधिक 90 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूल
– 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम वाले स्कूल
शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया है कि वैसे स्कूल जहां 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम आया है, वहां प्रचार्यों व विषय शिक्षकों की बैठक लेकर उनके स्पष्टीकरण लें। अगर स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं हो, तो प्रचार्य व शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजें। वहीं 90 प्रतिशत से ज्यादा रिजल्ट देने वाले स्कूल के प्रचार्यों व शिक्षकों को 15 अगस्त, 26 जनवरी, शिक्षक दिवस, राज्योत्सव जैसे मौके पर पुरस्कृत किया जाये।
वहीं 30 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों को रिजल्ट में सुधार का निर्देश दें, ताकि उनका परिणाम अगली बार बेहतर हो सके।