बलौदाबाजार । थाना गिधपुरी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार मिश्रा को कार्य में गंभीर लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा 9 मई 2025 को थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसके दौरान एक लंबित प्रकरण की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि स.उ.नि. रमेश मिश्रा द्वारा विवेचना में गंभीर लापरवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जब इस विषय में स्पष्टीकरण मांगा गया, तो संबंधित अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। यह रवैया कर्तव्यहीनता की श्रेणी में पाया गया।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया कि स.उ.नि. रमेश कुमार मिश्रा को थाना गिधपुरी से हटाकर रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में पदस्थ किया जाए। यह लाइन अटैचमेंट आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
प्रशासनिक सख़्ती का संकेत
यह निर्णय विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की विलंब या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।