जशपुर : जशपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।जानकारी के मुताबिक यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम बुरजूडीह के पास 12 बजे करीब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ग्राम महनई से रेत लेने के लिए डिपाडीह जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की दबकर मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक की पहचान अशोक राम राजपुर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।