Accident News: अनियंत्रित तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, मची अफरातफरी..
Bus Accident: बालोद जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां देर रात बस्तर ट्रेवल्स की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा दल्लीराजहरा-डौंडीलोहारा मुख्य मार्ग पर ग्राम शिकारीटोला के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक तेज गति में थी और एक मोड़ पर संतुलन खो बैठी, जिसके कारण यह सड़क किनारे पलट गई।
बस नारायणपुर से रायपुर की ओर जा रही थी और रास्ते में दल्लीराजहरा व राजनांदगांव होकर गुजर रही थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और अन्य वाहन चालकों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बालोद जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पाया गया कि बस की रफ्तार अधिक थी, और सड़क की स्थिति भी खराब बताई जा रही है। दुर्घटना में पांच यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा और बस चालकों की सतर्कता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई बार पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो सड़क की स्थिति सुधारी गई है और न ही परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की सख्ती से निगरानी की जाती है।
बस कंपनी ‘बस्तर ट्रेवल्स’ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक को झपकी आ गई थी, जिससे नियंत्रण खो गया। अधिकारियों ने सभी यात्रियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के बाद बस को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने कहा है कि घायलों को पूरी तरह से चिकित्सा सुविधा दी जाएगी और मामले की गहन जांच की जाएगी।