भिलाई:- भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हादसा हुआ है. शुक्रवार और शनिवार दरमियानी रात प्लांट में आगजनी की घटना हुई. जिसके बाद हड़कंप मच गया.
भिलाई स्टील प्लांट में आग लगने की घटना: बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 8 का डस्ट क्रिएचर फट गया. जिससे धमन भट्टी में आग लग गई. आग की लपटें इतनी ऊपर तक जा रही थी कि कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी. इस आगजनी ने स्टोर सहित आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र की चार से पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची.
बीएसपी की फायर ब्रिगेड ने शुरू किया रेस्क्यू: धमन भट्टी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फायर टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
प्लांट में आग लगने से भारी नुकसान का अनुमान: आगजनी में काफी नुकसान होने की आशंका है. भारी मात्रा में केबल जल गए हैं. प्लांट के आसपास विद्युत व्यवस्था ठप रही. बताया गया कि डस्ट क्रिएचर का वॉल्व खुलने से आगजनी की घटना हुई.