हादसा : AC में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल..
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर ग्रैविटी हाइट्स कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में शनिवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ। एसी की गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसमें खोड़ा कॉलोनी निवासी पिंटू (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी पूरन सिंह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की भयावहता से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक गौर ग्रैविटी हाइट्स में एक ग्राहक के यहां एसी की आउटडोर यूनिट में गैस भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ, जिसके तेज धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही कौशांबी थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
घायल पूरन सिंह को तुरंत नजदीकी चंद्रलक्ष्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आईसीयू में रखा है, और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पुलिस ने मृतक पिंटू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि हादसा गैस रिफिलिंग के दौरान तकनीकी खराबी या लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और सिलेंडर के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। कौशांबी पुलिस दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क में है और मामले की गहन जांच कर रही है।