रायपुर : जिले के राखी थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ नया रायपुर-अभनपुर रोड पर एक तेज रफ़्तार हाईवा ने बाइक को ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में एक युवती की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाइक सवार अन्य युवक और युवती गंभीर रुप से घायल है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम किया है। घटना की सूचना पर राखी पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दे रहें हैं।