रायपुर/भिलाई : कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि 8 लोगों की हालत नाजुक हैं, घायलों को एम्स रायपुर और दुर्ग जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा है, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘X’ पर कहा, ”छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट-

मुख्यमंत्री का ट्वीट-

बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा कि बस में 40 लोग सवार थे। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.
घटना की होगी न्यायिक जांच
मुरुम खदान में हुए इस घटना को लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि, घटना की न्यायिक जांच होगी. हादसे में घायल लोगों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक परिवार के परिजनों को केडिया प्रबन्धन की ओर से 10 लाख रुपये एवं उनके परिजनों को केडिया में रोजगार देने की बात कही गई है.
