Aadhar Card : आधार कार्ड आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्युमेंट्स है. इसका इस्तेमाल हर जगह होता हैं. चाहे बात करें बैंक से जुड़े काम के लिए या फिर अन्य जरुरी काम के लिए. आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि यूआईडीएआई (UIDAI) ने देशभर के आधार कार्ड धारकों से एक खास अपील की है.
यूआईडीएआई ने कहा कि आधार का इस्तेमाल करते समय पूरी होशियारी बरतनी चाहिए. जैसे हम बैंक खाता, पैन या पासपोर्ट जैसे दूसरे पहचान निर्धारण दस्तावेजों को इस्तेमाल में लेते समय सजगता बरतते है उतनी ही सजगता और गोपनीयता आधार कार्ड को इस्तेमाल में लेते समय बरतनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर आधार कार्ड शेयर करने से बचें
यूआईडीएआई ने कहा कि देश के लोगों को अपना आधार कार्ड या उसकी प्रतियों को इधर-उधर भूलकर भी नहीं छोड़ना चाहिए. इसके अतिरिक्त उन्हें सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर भी कभी शेयर नहीं करना चाहिए.
प्राधिकरण ने आगे कहा कि आधार नंबर का इस्तेमाल करने पर मोबाइल फोन पर आने वाले आधार-ओटीपी की जानकारी भी किसी अनधिकृत व्यक्ति, संस्था या संगठन के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा आपको एम -आधार का पिन नंबर भी दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
आधार को लॉक करने की सुविधा बहुत फायदेमंद
आधार को लॉक करने की सुविधा भी दी जाती है. यूआईडीएआई की ये सलाह ऐसे समय में आई है, जब देश में बड़े पैमाने पर आधार कार्ड के दुरुपयोग की खबरें सामने आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइबर अपराधी लोगों के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और इसमें असली अपराधी के बजाए कार्ड धारक फंस रहे हैं.
आज के समय में आधार व्यक्ति के बैंक खाते, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों से लिंक है. ऐसे में कोई भी आपके आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उसका गलत इस्तेमाल कर आपको मुश्किल में डाल सकता है और आपको भारी नुकसान हो सकता है ऐसे में आपको आधार कार्ड का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए.