सीधी:- सीधी के एक युवक से गुजरात में बदमाश ने पैर के तलवे चटवाए। चाकू की नोक पर धमकाया। चांटे मारे और बाल भी खींचे। इसके बाद से युवक लापता हो गया। इसके दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो गुजरात के सूरत में बनाए गए हैं।
मारपीट के बाद युवक लापता
युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उसका फोन बंद हो गया और युवक लापता हो गया। युवक के पिता गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे युवक के परिवार ने बहरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन दिया और मदद की गुहार लगाई।
भोला नाम के शख्स ने पीटा
वीडियो में भोला नाम का शख्स युवक को पीटता नजर आ रहा है। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ। परिजन का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उससे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है।

