अजमेर: जिले में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने जयपुर के एक युवक पर घर में घुसकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेटी से रेप करने का आरोप लगाया है. पिता की शिकायत पर मांगलियावास थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार पिता ने शिकायत देकर बताया कि एक कंपनी में नौकरी करने के दौरान जयपुर के युवक से बेटी की पहचान हुई थी. आरोपी युवक सितंबर 2025 में घर आया तब बेटी घर पर अकेली थी. परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे. आरोपी ने बेटी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ रेप किया.
पुलिस के अनुसार पिता ने शिकायत देकर बताया कि एक कंपनी में नौकरी करने के दौरान जयपुर के युवक से बेटी की पहचान हुई थी. आरोपी युवक सितंबर 2025 में घर आया तब बेटी घर पर अकेली थी. परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे. आरोपी ने बेटी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ रेप किया.
पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई. अक्टूबर 2025 में वह अपनी बेटी और परिवार सहित घर से कहीं गए हुए थे. तभी पीछे से आरोपी वापस घर पहुंचा था। छोटी बेटी के द्वारा परिवार को इसकी सूचना दी गई थी.
परिवार घर पहुंचा तो वापस आरोपी रात में घर पर आया था. इसी बीच बेटी के द्वारा अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार को बताया था. तभी आरोपी वहां से भाग निकला. कुछ देर बाद आरोपी के दोस्त और रिश्तेदार घर पहुंचे और परिवार के साथ मारपीट की गए.