नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, 22 साल की युवती और उसकी सहेली की मासूम बेटी की घर में लाश मिली है. इस दोहरे हत्या का शक जिस युवती की हत्या हुई है, उसी के पुरूष दोस्त पर जताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, सिविल लाइन थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम मौके पर मौजूद है.
पुलिस के मुताबिक, हत्या का शक मृतक युवती के ब्वॉयफ्रेंड पर जताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, युवती और उसके बॉयफ्रेंड में आपसी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवती अपनी फ्रेंड के पास मजनू के टीला इलाके में पिछले कई दिनों से रह रही थी. मंगलवार दोपहर के वक्त मृतक युवती की सहेली अपनी बड़ी बेटी को स्कूल लाने के लिए गई.
वहीं, दूसरी छ: महीने की मासूम बच्ची को अपने दोस्त के पास छोड़ गई. कुछ देर के बाद युवती का प्रेमी घर पर पहुंचा और घर पर मौजूद प्रेमिका और 6 साल की मासूम बच्ची की चाकू से रेत कर हत्या कर दी. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर 22 साल की युवती और 6 महीने की मासूम बच्ची खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की उत्तराखंड की रहने वाली है. मृतक की जो फ्रेंड है वो मजनू इलाके में किराए के मकान पर रहती है और उसका पति मोबाइल शॉप में काम करता है. फिलहाल, इस वारदात के बाद आरोपी फरार है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रही है.