रायपुर। एक युवक खमतराई ओव्हर ब्रिज के पास बाइक बेचने खड़ा था, जिसके पकड़े जाने पर चोर गैंग का भंडाफोड़ हो गया। मोबिन खान पिता फरीद खान उम्र-28 वर्ष निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके मोटर सायकल टीव्हीएस रायडर क्रमांक सीजी 04 एनटी 4342 को धनलक्ष्मी नगर भनपुरी से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 100/2025 धारा-303 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी विकास सिंह पिता राजपति सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी उरकुरा रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 06.04.2025 को अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन कमांक सीजी 04 एमयू 6260 को विकास रोडलाईन भनपुरी के पास खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 339/2025 धारा-303(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक लड़का खमतराई ओव्हर ब्रिज के पास मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना तत्काल मुखबीर के बताये हुलिये के लड़के के पकड़कर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम पवन चन्द्राकर पिता पुनीत चन्द्राकर उम्र-19 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी बताया जो अपने साथी हिमांशु, साहिल व विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर धनलक्ष्मी नगर भनपुरी से मोटर सायकल टीव्हीएस रायडर कमांक सीजी 04 एनटी 4342 एवं विकास रोडलाईन भनपुरी से मोटर सायकल होण्डा साईन कमांक सीजी 04 एमयू 6260 को चोरी करना स्वीकार किये है जिसे थाना खमतराई के अपराध कमांक 100/2025 धारा-303(2) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 339/2025 धारा-303(2) बीएनएस दर्ज प्रकरण में बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा अन्य 06 मोटर सायकल को अलग-अलग स्थानों से चोरी करना बताये है। बरामद किये गये अन्य 06 मोटर सायकलों के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना में चोरी गये मोटर सायकलों के मिलान करने सूचित किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. पवन चन्द्राकर पिता पुनित राम चन्द्राकर उम्र 19 साल साकिन रामेश्वर नगर खमतराई जिला रायपुर।
02. हिमांशु जगत पिता रूपेश जगत उम्र 19 साल साकिन वेदपरसदा मस्तुरी खमतराई जिला रायपुर।
03. साहिल मरावी पिता जगेश्वर मरावी उम्र 18 साल साकिन वेदपरसदा मस्तुरी खमतराई जिला रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत बालक।