ग्वालियर:- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां भाई के दोस्त ने ही बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवक ने दोस्त की बहन को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया हैं। लेकिन अब युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया जिससे परेशान युवकी ने भाई के दोस्त के खिलाफ पुलिस से शिकायत की हैं। वहीं पुलिस युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू लर दी हैं।
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके में रहने वाली 21 साल की एक युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी मुलाकात 2024 में उनके भाई दोस्त विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत से हुई थी। जिससे युवक का युवती के घर आना जाना हो गया था। पिछले महीने एक दिन गोलू राजावत युवती के घर पहुंच गया और उसके भाई के बारे मे पूछने लगा जब युवती ने उसे कहा की घर में कोई भी नहीं हैं। तो गोलू ने जबरन युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और बोला वह उसे पसंद करता है और उससे ही शादी करेगा।
इस पर युवती ने कहा कि पहले वह उसके माता-पिता से बात करे उसके बाद ही शादी हो सकेगी। लेकिन गोलू ने किसी तरह युवती को बातों में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद युवक ने युवती को धमकी देकर 10 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक बार-बार ब्लैकमेल कर युवती को दुष्कर्म के लिए बुलाने लगा। लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो गोलू ने शादी करने से साफ मना कर दिया। जिससे परेशान पीड़ित युवती ने गोलू राजावत की शिकायत पुलिस से की हैं।

