कोरबा:- जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम साबित करने की “अग्निपरीक्षा” में एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को खाने के बहाने घर बुलाया और प्यार की कसौटी पर परखने के नाम पर जहर पीने को मजबूर किया। युवक ने कथित तौर पर परिजनों के सामने ही जहर पी लिया, जिसके बाद बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
बता दें कि घटना लेमरु थाना क्षेत्र के ग्राम देवपहरी की है। मृतक का नाम कृष्ण कुमार पंडो 20 वर्ष बताया गया है, जो गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था। युवती के परिजनों को जब प्रेम संबंध की जानकारी मिली, तो उन्होंने 27 सितंबर को युवक को घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया। पहले तो उसका स्वागत किया गया, लेकिन इसके बाद परिजनों ने उससे पूछा “क्या तुम हमारी बेटी से इतना प्यार करते हो कि उसके लिए जहर पी सको.
बताया जाता है कि इस पर कृष्ण ने बिना कुछ सोचे-समझे जहर का गिलास उठाया और पी लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई, वह तड़पने लगा और उल्टियां करने लगा। घबराए परिजनों ने उसे तुरंत कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई दिनों तक इलाज के बाद बुधवार दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई।