कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंध में बंधे एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली, दोनों के शव फंदे से लटके हुए बरामद किए गए हैं। यह घटना लखनपुर क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, युवक लखनपुर का निवासी था, जबकि युवती उरगा क्षेत्र की रहने वाली थी। दोनों बीती शाम से लापता थे, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। आज सुबह जब ग्रामीणों ने एक सुनसान स्थान पर दोनों के शव पेड़ से लटके देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौत से पहले की थी शादी
मामले को और भी भावुक बना देने वाली बात यह है कि मौत से पहले दोनों ने विवाह किया था। युवती के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर साफ तौर पर यह संकेत दे रहे हैं कि उन्होंने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार कर लिया था।हालांकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रेम संबंध को लेकर सामाजिक या पारिवारिक असहमति की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है।