जांजगीर चाम्पा:- अकलतरा थाना इलाके में एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ रेत रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गई. हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बच गया. ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने देखा कि बच्चा मृत मां के पैरों के पास लेटा है. महिला की मौत तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के चलते हुई. अकलतरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने फिलहाल बच्चे को उसके पिता के हाथों सौंप दिया है.
जाको राखे साईंया मार सके न कोए:
मृतक महिला की पहचान अकलतरा पुलिस ने कर ली है. अकलतरा पुलिस ने बताया कि घटना 20 जून की रात 10 बजे के करीब की है. महिला बच्चे को गोद में लेकर सीधे रेलवे ट्रैक के पास पहुंची और जैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन आई वो उसके आगे कूद गई. वारदात की सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन के ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट स्टेशन इंचार्ज मास्टर कुलदीप रजक ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अकलता पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय का बयान:
एसपी ने घटना के बारे में बताया कि मृतक महिला की पहचान हो गई है. महिला दर्रीतांड गांव की रहने वाली है. घटना के बारे में परिवार वालों को थाने पर बुलाकर बताया गया. परिजनों ने शव को देखकर मृतक महिला की पहचान कर ली है. बच्चे को भी पुलिस ने पिता के हाथों सौंप दिया है. पुलिस टीम ने परिजनों से पूछताछ की है. जांच में ये बात सामने आई है कि घटना वाले दिन पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. बात बढ़ने के बाद महिला अपने बच्चे को लेकर घर से निकली और ट्रैक पर कूद गई.
