उत्तरप्रदेश :- यूपी के औरैया में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां चचेरे भाई ने ही अपनी 14 वर्षीय बहन के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और बाद में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
रक्षाबंधन के दिन आरोपी ने जमकर पी शराब
घटना 9 अगस्त 2025 की है। पूरा मामला बिधूना कोतवाली के कक्षपुरा के मजरे का है। घटना के दिन वह अपने ताऊ के घर राखी बांधकर रात घर लौटी थी। मृतका घर में अकेली थी। उसकी मां और बहनें नोएडा गई हुई थीं। पिता घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुरजीत सक्सेना ने बताया कि दिन में राखी बंधवाने के बाद उसने उस रात ज्यादा शराब पी ली थी। देर रात वह शौच के लिए खेत में गया। वहां से लौटते समय दीवार फांदकर वह घर में घुस गया मृतका के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। मृतका के चिल्लाने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह जाकर अपने कमरे में सो गया।
दरवाजा खोलते ही पिता की निकली चीख
मृतका के पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। अगली सुबह जब उन्होंने देखा कि बेटी उठ नहीं रही है तो पड़ोस की एक बच्ची की मदद से घर का दरवाजा खुलवाया। अंदर जाकर देखा तो उनकी चीख निकल गई। बेटी फंदे से लटक रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घर पहुंचते ही उन्हें कई जगहों पर खून के धब्बे देखकर समझ आ गया कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू की और पाया कि सुरजीत हमेशा उनके साथ रहता था। जब परिवार के सदस्यों से सवाल पूछे जाते, तो सुरजीत उनके लिए जवाब देता।
यहां हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपी भी मौके पर पहुंचा था और आगे आकर सारा काम करवा रहा था जिससे कि उस पर शक न जाए। लेकिन जब बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है, इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.