लुधियाना:- पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात मजगेड़ा नहर पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक नैना देवी से दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी बठिंडा ब्रांच कैनाल (नहर) में गिर गई. हादसे के समय गाड़ी में करीब 32 लोग सवार थे. अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. वहीं, 5 से 6 लोग अब भी लापता हैं.
कैसे हुआ हादसा
हादसे की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की तेज़ रफ्तार, ड्राइवर की थकावट या ओवरलोडिंग इसकी वजह हो सकती है. रात 9:30 बजे के करीब जैसे ही पिकअप वाहन जगेड़ा पुल से गुजर रहा था, वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा.
स्थानीय लोगों की तत्परता से शुरू हुआ बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारा साहिब से लाउडस्पीकर के ज़रिए घोषणा की गई, जिससे गांव माणकवाल और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने अंधेरे में ही बचाव कार्य शुरू किया, जिसके बाद पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचे. तेज़ बहाव और रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी दिक्कतें आईं.
सर्पंच और ग्रामीणों ने दी जानकारी
गांव माणकवाल के सरपंच केसर सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु नैना देवी के दर्शन करके लौट रहे थे, और इस छोटी पिकअप (जिसे स्थानीय भाषा में “छोटा हाथी” कहते हैं) में कुल 32 लोग सवार थे. उनके अनुसार, 6 लोग मारे गए, 6 लापता हैं बाकी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय निवासी गुरजंत सिंह ने बताया कि मृतक उसी के गांव से थे और कुछ उनके अपने रिश्तेदार भी थे. उन्होंने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज़ था कि कई लोग दूर तक बह गए, जिन्हें ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
बचाव कार्य जारी
पुलिस और प्रशासन द्वारा रातभर बचाव कार्य चलाया गया, लेकिन अंधेरे और पानी की तेज़ धारा के चलते पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई. सोमवार सुबह फिर से खोज और बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल हादसे की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर गाड़ी नहर में कैसे गिरी — क्या यह चालक की गलती थी, तकनीकी खराबी, या कोई और कारण.