दुर्ग: दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास से आज सुबह एक बड़ा मामला सामने आया, जब पुलिस और स्थानीय लोगों ने गौवंश के चमड़े से भरे ट्रक को पकड़ लिया। यह ट्रक महाराष्ट्र पासिंग (MH 49) था, जो राजनांदगांव से कुम्हारी की ओर आ रहा था और नागपुर से रायपुर की दिशा में जा रहा था।
राजनांदगांव से पीछा करते हुए पकड़ा गया ट्रकसूत्रों के मुताबिक, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को राजनांदगांव से पीछा करना शुरू किया था। कुम्हारी टोल टैक्स के पास पुलिस की मदद से ट्रक को रोका। ट्रक में लाखों रुपये मूल्य की गौवंश की खाल भरी हुई थी।पायलटिंग कर रहे दो आरोपी फरारट्रक को रोकने के प्रयास से पहले ही ट्रक के साथ पायलटिंग कर रहे दो आरोपी फरार हो गए। हालांकि, ट्रक का चालक और एक अन्य व्यक्ति पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गए हैं। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।