बरेली:- बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने दरवाजे पर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची पर अचानक हमला कर दिया.
कुत्ते ने मासूम के चेहरे को बुरी तरह नोच लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है.
पीड़ित बच्ची के पिता चंद्रपाल के अनुसार हमला करने वाला कुत्ता पड़ोसी महबूब का है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना की शिकायत करने पर महबूब ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि उन्हें धमकाने की भी कोशिश की। इससे मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है.,

