कोरबा
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर में सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा में एकाएक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद एक्टिवा धू-धू कर जलने लगी। एक्टिवा को जलती देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही देखते ही देखते एक्टिवा जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि आग एक्टिवा के पेट्रोल टैंक के हिस्से में लगी थी। पेट्रोल टैंक के हिस्से में काफी ऊंचाई तक आग के शोले भड़कते हुए नजर आए। वाहन की टंकी फट न जाये इस डर से लोग आसपास से भाग गये। वहीं एक्टिवा के बगल में एक और वाहन खड़ा था, जिसे वाहन मालिक डर के कारण मौके से हटा नहीं पा रहा था। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आग कब और कैसे लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। स्थानीय लोगों की मानें तो आग की लपटे देख फायर ब्रिगेड को फोन करना चाहा लेकिन आग इतनी तेजी से लगी कि उन्हें मौका ही नहीं मिला। आशंका जताई जा रही हैं कि एक्टिवा की टंकी में लीकेज होने से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना घटित हुई होगी।
इस घटना के संबंध में दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। शिकायत आने पर पुलिस कार्यवाही जरूर करेगी।