बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा 10वीं की छात्रा ने किसी अज्ञात कारण से ज़हर खा लिया और फिर स्कूल पहुंच गई। क्लास में अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद शिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बलरामपुर ज़िले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र स्थित जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल में यह घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा सुबह स्कूल आई और कुछ देर बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। थोड़ी ही देर में छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी।शिक्षकों ने तुरंत हालात को गंभीर समझते हुए उसे नज़दीकी सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया। डॉक्टरों की जाँच में खुलासा हुआ कि छात्रा ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।
इलाज जारी
छात्रा की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुँचाए जाने की वजह से उसकी जान बच गई। छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।