धमतरी:- जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. रेत से भरा हाइवा दूसरे हाइवा में जा घुसा जिसमें हेल्पर की जान चली गई वहीं ड्राइवर की हालत गंभीर है. घटना बुधवार-गुरुवार के दरमियानी रात 2 बजे की बताई जा रही है. हादसे के बाद लगभग 7 घंटे तक ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी में ही फंसे रहे.
एक हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त: हादसा सिहावा रोड पर हुआ. बताया गया कि रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने रोड किनारे खड़े दूसरे रेत से भरे हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में हाइवा का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ड्राइवर और क्लीनर हाइवा में ही दबे रहे.
गैस कटर करना पड़ा इस्तेमाल: हादसे के बाद मदद के लिए आसपास के लोग दौड़े. पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसा इतना खतरनाक था कि, पहले तो गैस कटर की मदद ली गई उसके बाद हाइवा हटाने के लिए क्रेन भी मंगवाई गई. तब तक ड्राइवर और हेल्पर अंदर ही दबे हुए थे. सुबह करीब 8 बजे दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया.
कंडक्टर ने तोड़ा दम: रक्तदान एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने हेल्पर को मृत घोषित कर दिया. फायर मैन दिलीप कुमार निषाद ने बताया कि क्रेन और गैस कटर की मदद ली जा रही थी. हादसा दर्दनाक था आग न लग जाए इसकी वजह से हमारे द्वारा लगातार पानी भी डाला जा रहा था.
हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है लेकिन तेज रफ्तार ने फिर एक शख्स की जान ले ली. वहीं एक ड्राइवर मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है.